Periods Delaying Pills: भारत में क्या पुरे विश्व में ऐसे अनेको महिलाये है जिनको अपने जीवन में कभी न कभी पीरियड्स को रोकने के लिए दवाई की जरूरत पड़ती ही है, अब उसके पीछे के कुछ प्रमुख कारण ये हो सकते है जैसे या महिला की शादी हो, उन्हें कही लम्बे सफर में जाना हो, घर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होना इन्ही सब वजहों से कुछ महिलाओ को अपने पीरियड्स को रोकने के लिए दवाई का उपयोग करना पड़ता है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की वो जो दवा ले रही है उनकी क्या साइडइफेक्ट्स है तो ऐसे में उन्हें किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए और उनसे इन दवाओं को खाने के विस्तृत जानकारी लेनी चाहिए जिससे आप शारीरिक जोखिम से बच सके
कुछ दिन पहले ही अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने लगभग 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर वापसी की है। ये तो आप जानते ही हैं कि हर महिला को हर महीने पीरियड्स को फेस करना होता है। ऐसे में सुनीता विलियम्स के लिए अंतरिक्ष में अपने पीरियड्स को मैनेज करना कितना मुश्किल रहा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिमेल एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में जाने पर अपने मासिक धर्म को मैनेज करने के लिए पीरियड्स रोकने वाली गोलियां खाती हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि वो कितनी सेफ हैं या नहीं?

दवा लेने का सही समय : कुछ विशेषज्ञ/डॉक्टर्स की माने तो ये दवा आपको पीरियड्स डेट्स के तीन दिन पहले दवाई को लेना चहिये और तब तक लेना चाहिए जब तक अपने मासिक धर्म को रोकना चाहती हो लेकिन आपको या कई सारी बातो का भी ध्यान देना होता है जैसे हर दिन डॉक्टर के बता अनुसार ही दवाई खाये और जब आप ये दवा खान बाद कर देंगे तो उसके 7 दिनों से लेकर 12 दिने भीतर ही आपका रुका हुआ मशील धार द्वारा शुरू हो जायेगा | अगर किसी कारन वस् देरी हो तो तुरंत आप अपने डॉक्टर से मिले और उनकी परामर्श जरूर ले |
क्या दवा सेफ है या नहीं ? और डॉक्टर की सलाह जरुरी : पीरियड्स डिले करने वाली दवाओ का नियमित सेवन करना पूरी तरह से सेफ नहीं हो सकता है दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले लेकिन यहा हमें ये भी कहना गलत नहीं है की ये दवा कही न कही हमें उन सही परिस्थितिये में मददगार साबित होती है जैसे कही लम्बी यात्रा पर जाना हो, या घर पर कोई मांगलिक कार्क्रम को अटेंड करना हो या फिर घर पर शादी किसी की शादी हो तो यहा आप इन दवाओं का उपयोग करके पीरियड्स से बच सकते है और एक हैप्पी मूमेंट बना सकते है
पीरियड्स डिले वाली दवाओं के साइड इफेक्ट्स : पीरियड्स डिले करने वाली दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते है कुछ डॉक्टर्स के अनुसार कुछ लक्षण प्रमुछ है जैसे जी मिचलाना, उल्टी आना, स्तन में दर्द होना और सिर में दर्द होना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति उत्पन्न होने पर आप तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले