UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE क्या है | UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE ONLINE कैसे बनाये | Udyog Aadhar Registration Certificate |

UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE क्या होता है?


UDYAM Registration Certificate भारत सरकार द्वारा जारी एक इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणपत्र है, जो छोटे से बड़े उद्यमियों को जोड़ता है और 12-अंकीय यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान करता है। इसके फायदे में सरकारी सब्सिडी, बैंक ऋण प्राप्ति, बिजली बिल रियायतें, और पेटेंट रजिस्ट्रेशन सब्सिडी शामिल हैं। प्रक्रिया डिजिटल है, पेपरलेस, और निःशुल्क। Udyam को सूक्ष्म, लघु, या मध्यम उद्यम में वर्गीकृत करने का मानदंड है, और इसे कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पंजीकृत कर सकता है।

उद्यम रजिस्ट्रशन सर्टिफिकेट (उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र ) यह भारत सरकार के लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक इलेक्ट्रानिक प्रमाणपत्र है। यह भारत सरकार के द्वारा छोटे से बड़े व्यापारी को जोड़ने का एक अनोखा प्रयास है। यह भारत में छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों के लिए जारी किया गया 12 अंको का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UIN ) है। यह प्रमाणपत्र उद्यमियों (व्यापारियों) को कई तरह के लाभ प्रदान को कराता है,

UDYAM CERTIFICATE के फायदे :-

सरकारी सब्सिडी के योग्यता का लाभ : UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने में सहायता मिलती है, जैसे कि सरकार द्वारा बैंक ऋण के ब्याज की सब्सिडी, सरकार द्वारा क्रेडिट गारंटी योजनाएं, और प्रौद्योगिकी तरक्की के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने में मदद, आदि।

  • बैंक ऋण प्राप्ति में सहायता : UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE धारको को बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा उद्यमियों को कम ब्याज एवं ज्यादा से ज्यादा कर छूट प्राप्ति या क्रेडिट योग्यता के मूल्यांकन करने में मदद करता है, जिससे उन्हें बैंको या वित्तीय संस्थानों के द्वारा ऋण प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है।
  • बैंक ऋण भुगतान में देरी के बदले लगने वाले दंड में सहायता : UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE धारको को बैंक से लिए गए ऋण की क़िस्त समय पर नहीं चूका पाने के बदले लगने वाले दंड में सहाय होता है।
  • बिजली बिल में सहायता :UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE धारको को अपनी यूनिट के लिए लिए गए बिजली कनेक्शन के बदले बिजली बिल में भी रहत मिलती है
  • पेटेंट रजिस्ट्रेशन में सहायता : UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE धारको को अपने व्यवसाय के पेटेंट रजिस्ट्रेशन में 50% तक के सब्सिडी मिलती है।
  • छोटे व्यापारीयो को बिना सिक्योरिटी बैंक ऋण प्राप्त करना : UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE धारको को बैंक छोटे व्यापारीयो को बिना किसी सिक्योरिटी के ही ऋण दे देता है सिमित राशि

उद्यम सर्टिफिकेट कि मुख्य विशेषताएं :

  • इसे कोई भी व्यक्ति चाहे उसका छोटा व्यापार हो या बड़ा बना सकता है
  • इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और पेपर लेस है। इसमें कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने कि कोई आवयश्कता नहीं है
  • इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है
  • रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद MSME विभाग द्वारा जारी किया गया एक यह एक सरकारी प्रामण पत्र है, जिसमे एक स्थायी पंजीकरण संख्या होती है।
  • उद्यम सर्टिफिकेट एक इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र है जो कि उद्यमी के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद उसकी दवारा रजिस्ट्रेशन के डरना दिए गए ईमेल पर पीडीऍफ़ रूप में उद्यम सर्टिफिकेट प्राप्त होता है,
  • उद्यम सर्टिफिकेट व्यापर के अंत तक एक ही होता है और यह एक बार ही बनता है इसलिए इसके नवीनीकरण करने कि कोई आवयश्कता नहीं है
  • कोई उद्यम एक से अधिक उद्यम पंजीकरण नहीं करा सकता है

किसी उद्यम को सूक्ष्म लघु या मध्यम उद्यम के रूप में कैसे वर्गीकृत किया जाता है?

नीचे दिए गए कुछ मानदंडों को पूरा करने पर एक व्यावसायिक उद्यम को सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकृत किया जाता है ।

EnterpriseTurnoverInvestment
Micro  Not more than 5 Cr. Not more than 1 Cr.
Small  Not more than 50 Cr. Not more than 10 Cr.
Medium Not more than 250 Cr. Not more than 50 Cr.

घर बैठे Udyam Registration Certificate कैसे अप्लाई करे ?

  • सबसे पहले गूगल पर जाये फिर वह सर्च बॉक्स में Udyam Registration करके ओके करने पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा |
  • आधार संख्या और उद्यमी का नाम दर्ज करें और फिर निचे दिए गए “वैलिडेट एंड जनरेट ओटीपी” बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप वैलिडेट करते है उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • फिर उस पेज पर आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को निचे दिए गए बॉक्स में फिल करके वैलिडेट कर दिया जाता है।
  • फिर आपसे आपके उद्यम के बारे जानकारी देने के लिए एक फॉर्म ओपन होता है जिसमे स्टेप बाई स्टेप फॉर्म को फिल कर दिया जाता है जैसे ‘टाइप ऑफ ऑर्गनाइजेशन’, ‘पैन संख्या ’ दर्ज करें और ‘वैलिडेट’ बटन पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Udyam Registration’ फॉर्म पर दिए गए विवरण को भरें और फिर उसे पुनः ‘सबमिट एंड गेट फाइनल ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में अपना ओटीपी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • जैसे ही आप सारी फ़ॉर्मेल्टीज को पूरा कर लेते है फिर आपको आपके रेजिस्ट्रेड ईमेल पर Udyam registration certificate गोवेरमेंट द्वारा भेजा जाता है।
  • या फिर जब आप फाइनल ओटीपी दर्ज करते है तो उस समय आपके कंप्यूटर, लपटों या मोबाइल के डिस्प्ले पर ही आप को आपका UDYAM NUMBER डिस्प्ले होता तो आप चाहे तो वही से उसे कॉपी करके
  • फिर आप होम मेनू पर चले जाये जहा आपको कुछ इस प्रकार के अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे, इसमें से आपको प्रिंट / वेरीफाई वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है फिर

आपके सामने कुछ और ऑप्शनओपन होगी उसमे से आपको प्रिंट उद्यम सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है उसके बाद जो आप ने रजिस्ट्रेशन संख्या कॉपी किया था उसे उद्यमी रजिस्ट्रेशन नंबर में पसे करदे या टाइप करे और साथ में रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए मोबाइल नो या एमएल आईडी भी टाइप करे सब कुछ भरने के बाद आप वैलिडेट एंड घेरते ओटीपी पर क्लिक करे फिर आपके मोबाइल या ईमेल पर आये हुए ओटीपी को दर्ज करे फिर आपका उद्यम सर्टिफिकेट दिखने लगेगा फिर आपको प्रिंट की ऑप्शन मिलेगी प्रिंट करने पर सबसे पहले आप उसे PDF फॉर्म में सेव कर ले।

आप Udyam Registration Certificate वेरिफिकेशन कैसे कर सकते है ?


उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर का वेरिफिकेशन निम्नलिखित चरणों से किया जा सकता है:

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं
  • ‘Print/Verify’ विकल्प पर क्लिक करें
  • ‘Verify Udyam Registration Number’ पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना ‘Udyam Registration / Reference Number’ डालें
  • कैप्चा कोड डालकर फिर ‘Verify ‘ बटन पर क्लिक करे

यदि आप अपना Udyam Registration Number भूल गए है तो क्या करें?

यदि आप अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया के माद्यम से उसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है :-

सबसे पहले आप गूगल में Udyam Registration टाइप करे, फिर वह से उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं

और मेन मेनू में दिये गए सभी ऑप्शन मे से ‘Print/Verify’ वाले ऑप्शन को ‘सेलेक्ट करे’ या ‘उस पर क्लिक करें’
जैसे ही आप प्रिंट / वेरीफाई वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपको कुछ और ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमे से आपको सबसे निचे वाले ऑप्शन ‘Forgot Udyam/UAM No’ option’ पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा


वहाँ आप अपना मोबाइल नंबर / ईमेल डालें और OTP प्राप्त करें
जैसे ही ओटीपी आये फिर आप OTP डालकर लॉगिन करें
इस प्रकार आप अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

Udyam Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं?

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ उद्यम के प्रकार के आधार पर भिन्न होते हैं। हालाँकि, आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:-
  • मालिक या अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का आधार कार्ड
  • मालिक या अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का पैन कार्ड
  • बैंक के खाते का विवरण
  • व्यावसायिक पता
  • संपर्क जानकारी
  • उद्यम का विवरण, जैसे उसका नाम, प्रकार और गतिविधियाँ

मैं Udyam Registration के लिए कैसे आवेदन करूं?

आप उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया सरल और सीधी है, और आप इसे कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं।

Udyam Registration Certificate की वैधता क्या है?


उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए कोई विशिष्ट वैधता अवधि नहीं है। एक बार जब आप पंजीकृत हो जाते हैं, तो आपका प्रमाणपत्र तब तक वैध रहता है जब तक आपका उद्यम मौजूद है। हालाँकि, आपको समय-समय पर पोर्टल पर अपनी जानकारी, जैसे कि आपका पैन और जीएसटी विवरण, अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है।

मुझे Udyam Registration के बारे में अधिक जानकारी कहां मिल सकती है?
आप उद्यम रजिस्ट्रेशन के बारे में अधिक जानकारी एमएसएमई मंत्रालय की वेबसाइट पर या उद्यम रजिस्ट्रेशन हेल्पडेस्क से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।

One thought on “UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE क्या है | UDYAM RAGISTRATION CERTIFICATE ONLINE कैसे बनाये | Udyog Aadhar Registration Certificate |

Comments are closed.