हिंदू नववर्ष से पहले घर से निकाल फेंके ये चीजें, आएगी सुख-समृद्धि!

साल 2025 में 30 मार्च से “हिंदू नववर्ष मतलब नव संवत्सर “की शुरुआत हो रही है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नववर्ष से पहले कुछ चीजों को घर से निकाल बाहर कर देना चाहिए। ऐसा करने से उन चीजों का अशुभ प्रभाव जीवन पर नहीं पड़ता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस कारण यह समय काफी पवित्र माना जाता है। साल 2025 में विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ होगा। इस पूरे वर्ष को भाग्यशाली और सुख-समृद्धि से भरपूर बनाने के लिए आपको कुछ चीजों को घर से हटा देना चाहिए।

टूटी-फूटी चीजें :

आपके घर में टूटा हुआ शीशा, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, घड़ी और मूर्तियां हैं तो इनको नववर्ष से पहले घर से बाहर कर देना चाहिए। माना जाता है कि इससे जीवन में नकारात्मकता आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटी-फूटी चीजें आर्थिक हानि का कारण बन सकती हैं।

फटे पुराने कपड़े :

जो भी कपड़े या जूते-चप्पल फट चुके हैं या फिर पुराने हो चुके हैं, उन्हें दान में दे देना चाहिए। ऐसे कपड़ों को घर में नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि घर इस प्रकार की चीजों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

कबाड़ :

घर में रखी रद्दी, पुरानी चीजें, कबाड़, पुरानी किताबें-कापियां आदि हिंदू नववर्ष से पहले घर से दूर कर देनी चाहिए। ये चीजें घर से हटाने से सुख-समृद्धि आती है।

सूखे पौधे :

सूखे पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में सूखे और मुरझाए हुए पौधे रखने से दुर्भाग्य का आगमन होता है।

पुरानी दवाइयां :

एक्सपायरी या पुरानी दवाइयों को घर में नहीं रखना चाहिए। इसी प्रकार किसी भी प्रकार के पुराने कॉस्मेटिक सामान को भी हिंदू नववर्ष से पहले घर से अलग कर देना चाहिए।

बंद और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान :

घर में बंद पड़ी घड़ियां या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामानों को घर में नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ये चीजें भाग्य में रुकावट का कारण बनती हैं।

टूटी मूर्तियां :

घर में टूटी मूर्तियां नहीं रखना चाहिए। नववर्ष से पहले इनको भी घर से बाहर कर देना चाहिए। अगर ये भगवान की मूर्तियां हैं तो इनको किसी बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *