IPL 2025 14th Match RCB vs GT After won match Josh Butter

इंडियन प्रीमियर लीग 2025, RCB vs GT Match Highlights : जोस बटलर की तूफानी पारी के आगे, RCB अपने हैट्रिक से चुकी IPL 2025, 8 विकेटों दी शिकस्त

इंडियन प्रीमियर लीग 2025: गुजरात टाइटंस के बैटिंग क्रम में जोस बटलर की तूफानी पारी और बोलिंग क्रम में मोहम्मद सिराज के जोरदार प्रदर्शन से RCB की टीम पूरी तरह से फ़ैल नजर आयी और गुजरात टाइटन ने उन्हें 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी और इस हर से RCB को उन्हीके घरेलु मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाने से रोका |

IPL 2025 14th Match RCB vs GT After won match Josh Butter

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस के ये महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलु मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हो रहा था | इस मैच में GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया | और वही दूसरी टीम रॉयल चैलेंजर बंगलुरु ने अपने पहली पारी में जितेश, लिविंगस्टोन और टिम डेविड के शानदार पारी के डैम पर आर सी बी अपने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया |

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस के ये महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलु मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हो रहा ही | इस मैच में GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके लिए ये फैसला कारगर साबित हुआ पहले गुजरात टाइटंस ने फ़िल्डिंगी करते हुए उन्होंने RCB को 170 रन का आकड़ा भी पार नहीं करने दिया इसमें सबसे बड़ा येगदान मोहम्मद सिराज का है जिन्होंने अपने स्पेल में 3/19 जिससे RCB के टॉप के बैटर अपने पवेलीम वापिस ड्रेसिंग रुम में भेजा दिया और आर सी बी के जीत का कारवा उनके घर जा कर रुक गया, आर सी बी अपने जीत का हैट्रिक लगाते लगाते रह गयी और मोहम्मद सिराज को इस मैच का प्लयेर ऑफ़ द मैच भी चुना गया |


आरसीबी की बैटिंग, लिविंगस्टोन की 54 रनो की यादगार पारी

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली गुजरात के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में काम रहे और वो 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को अरशद खान ने आउट किया। देवदत्त पड़ीक्कल को 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके उनको चलता दिया। सिराज ने साल्ट को भी 14 रन पर क्लीन बोल्ड़ कर दिया और फिर आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार को इशांत शर्मा ने 12 रन पर चलता किया।

जितेश शर्मा को 33 रन के स्कोर पर साई किशोर ने तेवतिया के हाथों कैच करवा दिया। क्रणाल पंड्या इस मैच में 5 रन के स्कोर पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों पर बैक-टू-बैक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वो भी 54 रन बनाकर कैच आउट हो गए। फिल साल्ट ने 18 गेंदों पर 32 रन की आतिशी पारी खेली और प्रसिद्ध की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि साई किशोर को भी 2 विकेट मिले।

GT की बैटिंग , सुदर्शन की 49 रनो की पारी, और बटलर का खामोश बल्ले से निकला सीजन का पहला अर्धशतक

भले ही गुजात का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, गुजरात के कप्तान 14 राण बना कर ड्रेसिंग रूम वपिस चले गए लेकिन फिर उसके बाद टीम का भर सुदर्शन साई पर आ गया जिसको उन्होंने बखूबी निभाया और 49 रनो की ताबड़ तोड़ पारी खेली और अपने टीम के जीत की नीव रखी लेकिन सुदर्शन भी अपना अर्धशतक नहीं लगा पाए 49 रनो के स्कोर पर कैच आउट हो गए | लेकिन इसके बाद टीम के अनुभवी बल्बेबाज जोस बटलर ने टीम की कमान अपने हाथो में ली और अपने टीम के जीत में 73 रनो की आतिशी पारी खेली और नाबाद अपने टीम को विजय दिलाई | rcb के लिए भुवनेश्वर कुमार और हेजलवुड ने एक एक विकेट लिए लेकि गुजरात टाइटंस को रोकने में नाकाम साबित हुए आरसीबी के गेंदबाज | और गुजरात ने यह मैच 8 विकेटों से जीत लिया और अपने टीम के लिए 2 अंक भी प्राप्त किये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *